सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के कप्तानगंज कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहटा कप्तानगंज में कक्षा आठवीं के छात्रों की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कनिष्ठ छात्रों ने वरिष्ठ छात्रों को उपहार देकर नई कक्षा में प्रवेश करने के लिए एक दूसरे को बधाई दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अध्यापक राममगन जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित दीप प्रज्वलित किया गया और कार्यक्रम शुभारंभ कर सबका मन मोह लिया।
इस मौके पर विद्यालय के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधानाध्यापक शंभू नाथ कहा कि यह बहुत ही खुशी का दिन है कि उनके विद्यालय में आठवीं की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य विद्यालयों में जा रहे है।
परंतु सभी छात्र विद्यालय में शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कार का हमेशा ही अनुसरण करके विद्यालय का नाम रोशन करते रहे।
राजकुमार बताया कि शिक्षकों के लिए यही गोल्ड मेडल है कि उसके द्वारा शिक्षित किए गए छात्र भविष्य में विभन्न पदों पर रहकर देश व समाज की सेवा में समर्पित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अर्शीवाद दिए।
इस मौके पर सहायक अध्यापक दौलत राम चौधरी,रोशनी यादव,प्रियंका,कुसुमलता मिश्रा, सूर्यप्रकाश, रामफेर,अरुण कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे और छात्रों का आशीर्वाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ