रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। चार दिन पूर्व से लापता एक महिला और उसकी अबोध बच्ची का शव सरयू नदी से बरामद हुआ है।
मामले में महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया था। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम मुंडेरवा निवासी मुनव्वर अली की पत्नी वहीदा 35 वर्ष व उसकी 3 वर्षीय अबोध बच्ची गुलशन बीते सात मार्च से गायब थी।
बताया जा रहा है कि 7 मार्च की शाम जब मुनव्वर अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी बेटी व पत्नी को घर पर नहीं पाया।
तब उसने तलाश शुरू किया उसके बाद वह 8 मार्च को कोतवाली पहुंचा। उसने कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी व बेटी की तलाश करने के लिए निकल गया।
काफी तलाश के बाद उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार को मुंडेरवा गांव के समीप सरयू नदी के किनारे मां बेटी का शव पड़ा होने की सूचना से गांव में कोहराम मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद करनैलगंज कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा, दीवान भूपेंद्र सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और मां बेटी का शव सरयू नदी से निकलवाया।
इस बारे में दिवाकर मिश्रा ने बताया कि मृतक महिला के पति मुनव्वर की तहरीर पर कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा पहले से दर्ज है।
शव बरामद होने की सूचना मिलने के बाद शव को सरयू नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने या अन्य कोई तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ