रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक व प्रोग्राम मैनेजर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सीएमओ ने सम्मानित किया है।
अस्पतालों पर प्रतिमाह 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जाता है।
जिसमे गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सहित विभिन्न जांच व परामर्श के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाता है।
हाईरिस्क वाली महिलाओं को चिन्हित करके उनकी विशेष व्यवस्था की जाती है। जिसमे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ जांच व निःशुल्क दवा वितरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज का उत्कृष्ट कार्य पाया गया।
अधीक्षक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के लिये गोंडा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे सीएचसी करनैलगंज के अधीक्षक डॉ.सुरेश चन्द्रा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजय कुमार यादव, बीसीपीएम सुरेंद्र यादव, नर्स मेंटर गुड़िया देवी, काउंसलर पंकज सिंह, एलटी विमल त्रिपाठी एवं कार्यालय सहायक अरुणेंद्र सिंह सहित करनैलगंज की टीम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राधेश्याम केसरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के पी सिंह ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ