अलीम खान
अमेठी :विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदान के उपरांत 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज में 22 मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण 9 कक्षा में प्रातः 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक दिया गया। मतगणना कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी मतगणना कार्मिक डॉ अंकुर लाठर ने निरीक्षण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से पूरी बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
आज कुल 304 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था जिनमें से 301 कार्मिक उपस्थित होकर अपना प्रशिक्षण प्राप्त किए तथा कुल 3 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए जिनमें नरेंद्र कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी, अंबर मिश्रा पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अजीत कुमार गुप्ता पशु चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक तेजभान सिंह को निर्देश दिया कि संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु उनके विभागाध्यक्ष को पत्र प्रेषित करें।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तृत से वीडियो एवं पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उनके द्वारा ईवीएम में डाले गए मतों की गणना किस प्रकार से की जानी है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
डाक मतपत्रों की गणना शुरू होने के 30 मिनट के बाद ईवीएम की गणना शुरू की जा सकेगी, जिसमें ईवीएम हेतु नियमानुसार मतगणना का कार्य करने के पश्चात कंट्रोल यूनिट में रिजल्ट बटन दबाने पर कैंडिडेट का रिजल्ट प्रदर्शित होगा तत्पश्चात मतगणना पर्यवेक्षक प्रारूप 17 के भाग 2 पर मतगणना का परिणाम प्रत्याशी वार ध्यान पूर्वक नोट करेगा जिसके बाद अपेक्षित होने पर परिणाम बटन को पुनः दबाएंगे ताकि ताकि प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ता उपर्युक्त को नोट कर सकें, परिणाम नोट करने के बाद परिणाम सेक्शन का आवरण बंद करके कंट्रोल यूनिट को स्विच ऑफ कर दिया जाएगा।
यदि परिणाम प्रदर्शित होने के समय किसी अभिकर्ता द्वारा यह मांग की जाती है कि उनके द्वारा परिणाम लिखने में कुछ छूट गया है तो एंड के बाद रिजल्ट बटन को पुनः दबाकर परिणाम प्रदर्शित किया जा सकेगा।
परिणाम का अंकन प्रारूप 17 के भाग 2 में तैयार करके अपने हस्ताक्षर करने के उपरांत रिटर्निंग ऑफिसर को उनकी टेबल पर हो रहे टेबुलेशन के लिए समर्पित कर देंगे जो संबंधित कार्मिक द्वारा विवरण की प्रति हस्ताक्षरित करेंगे तथा प्रपत्र 20 में अंकित की जाएगी।
इस हेतु नियुक्त कार्मिकों को यह विवरण सौंप दिया जाएगा मतगणना का यह क्रम तब तक चलेगा जब तक संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के कंट्रोल यूनिट बाहर निकालकर मतगणना परिणाम ना आ जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज में 9 मार्च को संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा वार मतगणना हेतु कोविड-19 के दृष्टिगत दो कमरों में मतगणना का कार्य किया जाएगा जिसमें 14 टेबल मतगणना हेतु, 3 टेबल रिजर्व, एक टेबल रिटर्निंग ऑफिसर तथा एक टेबल सहायक रिटर्निंग ऑफिसर हेतु उपलब्ध रहेगी।
मतगणना का कार्य लगभग 29 से 31 राउंड में पूर्ण किया जाएगा। आज प्रशिक्षण के दौरान उक्त के अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद पाठक, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अजय सिंह, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ