Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अपने खाते में मोबाइल से खुद करें KYC,जानिए KYC करने का सरल तरीका

E-KYC :ई श्रम कार्ड हो या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि इन सभी योजनाओं में kyc अनिवार्य है।



पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में सीधे धनराशि भेजी जा रही है। किसान सम्मान निधि की अगली या 11वीं किस्त की जल्द ही भेज दी जाएगी।



 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी यह आपके खाते में भेजी जा सकती है, लेकिन अगर आपने e-KYC नहीं पूरी की है तो 2000 रुपये की किस्त लटक सकती है।




 जी हां बता दें की पीएम किसान ( PM Kisan) पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है और बेहद आसानी से आप अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं।


इसके लिए कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है। अगर आप अगली किस्त बिना किसी रुकावट के पाना चाहते हैं तो 31 मार्च तक इसे जरूर पूरा कर लें।


इसके लिए आपको निम्न स्टेप अपनाने होंगे


STEP 1:  सबसे पहले आप अपने  ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें।  अब PM kisan portal का होमपेज खुल जाएगा, इसके नीचे आपको E-KYC लिखा मिलेगा।  इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।



अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा। अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है।



आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं।  अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा। 



अगर आप बिना किसी रुकावट के PM किसान सम्मान निधि पाना चाहते हैं तो जल्द ही अपनी e-KYC पूरा कर लें। इस योजना से करोड़ो किसान लाभ उठा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे