राजू शुक्ला
मनकापुर गोण्डा: मनकापुर बाजार में चल रहे श्री मद भागवत कथा के विश्राम दिवस पर सुप्रसिद्ध वृन्दावन धाम की प्रवचन कर्ता दीदी कृष्णा प्रिया ने अपार जन समूह के समक्ष भगवान श्री कृष्ण के सुंदर चरित्र का वर्णन किया।
अपने श्री मुख से ज्ञान गंगा की अमृत वर्षा अपनी मधुर वाणी से विशाल जन समूह पर किया उन्होंने कहा कि श्री मद भागवत कथा से मानव का कल्याण होता है और उन्हें स्वर्ग में स्थान मिलता है ।
श्री मद भागवत असत्य पर सत्य की जीत कराता है भगवान श्री कृष्ण ने वही सब किया जिससे धर्म की रक्षा हुई पापियो का संघार हुआ व्यास जी ने श्री मदभागवत की रचना में वह सब कुछ पिरोया जिससे मनुष्य का कल्याण हो ।
सुकदेव जी महाराज ने राजा परीक्षित से कहा राजन मनिष्य को पूण्य के रास्ते चलना चाहिए जिससे उसका उसके परिवार का जनता का उद्धार हो हमेशा प्रभु का चिन्तन करते रहना चाहिए
अपने सात दिन के प्रवचन में दीदी ने श्रोताओं को वह ज्ञान दिया है अगर उसके रास्ते पर चला जाये तो मनुष्य का निश्चित कल्याण होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ