Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सामान्य प्रेक्षक द्वारा किया गया निरीक्षण

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की दिनांक 10 मार्च 2022 होने वाली मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ईशा प्रिया के नेतृत्व में सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में 569 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। 


मुख्य विकास अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण की निरन्तर निगरानी करती है और मतगणना कार्मिकों को सचेत करते हुये कहा कि यदि प्रशिक्षण के दौरान कोई भी समस्या या शंका है तो उसका निराकरण मास्टर ट्रेनर से अवश्य करा लें। 


मतगणना स्थल पर सभी कार्मिक प्रातः 6 बजे अवश्य पहुॅच जाये, मतगणना के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया एवं मतगणना को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। 


इस दौरान विधानसभा रामपुरखास के सामान्य प्रेक्षक के0 राजेश व विधानसभा पट्टी के सामान्य प्रेक्षक रूगवेद मिलिन्द ठाकुर भी मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया और मतगणना के दिन क्या-क्या सावधानियॉ बरतनी है, कौन-कौन से प्रपत्र भरने है इसकी जानकारी दी। 


मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक, ए0आर0ओ0, माइक्रो आब्जर्वर सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित हुये। 


इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, पोस्टल बैलेट प्रभारी मनोज दूबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे