सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा गांधी नगर से 3 लाख रुपये निकालकर ले जा रहे युवक दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी विवेकानंद कॉलोनी महारानी होटल के सामने जिनका मकान बन रहा है, की डिग्गी से उचक्कों ने पलक झपकते ही उनकी गाड़ी पैसन प्रो की डिग्गी से 3 लाख रुपये लेकर चम्पत हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से बलरामपुर के रहने वाले ग्राम बाग भवानीपुर निवासी दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र राजेश सिंह गोरखपुर में महिंद्रा फाइनेंस में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
ये अपरान्ह 3 बजे के आस पास स्टेट बैंक की मुख्य शाखा गांधी नगर से 3 लाख रुपये निकालकर घर जाने के लिए आगे बढ़े, प्यास लगने पर पानी लेने के लिए ये पास की एक दुकान पर गए, पानी लेकर वापस आये तो गाड़ी की डिग्गी खुली देख इनके होश उड़ गए।
घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी में कैद है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ