Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ऑन डिमांड वाहन चुरा कर भेज देते थे नेपाल, 15 बाइक सहित तीन गिरफ्तार

सुनील गिरि

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ हाफिजपुर पुलिस वह एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार अंतर राज्य वाहन चोर गिरफ्तार किया है। 


इस गिरोह का सरगना सुमित जो कि ग्राम अतरौली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद का रहने वाला है ।


जो नेपाल मैं रहने वाले राजकुमार ,अतुल , लक्ष्मी की डिमांड पर दुपहिया वाहनों की चोरी कर उन्हें लखीमपुर खीरी के रास्ते नेपाल भेजने का काम करता था ।


गिरफ्तार चारों आरोपियों पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं पुलिस ने इनके पास से 15 चोरी की मोटरसाइकिल, दो मोटरसाइकिल के ताले तोड़ने वाले हुक,मोटरसाइकिल खोलने के लिए 5 मास्टर चाबियां सहित दो तमंचे व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं ।


आपको बता दें कि गिरोह के सरगना सुमित की मुलाकात नेपाल के रहने वाले राजकुमार,अतुल व लक्ष्मी से लखीमपुर खीरी में हुई थी तभी गिरफ्तार अभियुक्त सुमित ने इन तीनों से यहां से मोटरसाइकिल चुरा कर नेपाल में इन मोटरसाइकिल को बेचने की पेशकश की, जिस पर वे सभी राजी हो गए और ये व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल भारत नेपाल बॉर्डर से खरीद कर नेपाल ले जाते थे।


 जबकि सुमित के साथी राहुल राजा व निशु मोटरसाइकिल को चुराने का काम करते थे जिनमें ये लोग न ऑन डिमांड बुलेट,अपाचे,केटीएम,पल्सर वे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जैसी बाइक ऑन डिमांड चुराकर भेजा करते थे। 


लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन आरोपियों को हाफिजपुर थाना क्षेत्र के सोना पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है ।



तो वहीं नेपाल में रहने वाला राजकुमार जो अभी नेपाल कि किसी जेल में बंद है वो वही  से फोन पर इन से संपर्क कर मोटरसाइकिल मंगवाता था ।


जिनको यह लोग लखीमपुर खीरी तक पहुंचा करा आधे पैसे ले लेते थे बाकी आधे पैसे ये लोग ऑनलाइन लेते थे। 


तो वहीं भारत नेपाल बॉर्डर पर मोटरसाइकिल की सप्लाई देते वक्त यह लोग बहुत याद याद बरतते थे जब भी यह लोग मोटरसाइकिल बॉर्डर पर देने जाते थे ।


उस दौरान चार-पांच किलोमीटर पहले से ही उनके अलग-अलग लड़के खड़े रहते थे जो कि यह बताते रहते थे कि मोटरसाइकिल पास हुई है यह अथवा नहीं तथा कोई अन्य पुलिस यह संधि की गाड़ी तो इनका पीछा नहीं कर रही है। 


इस सूचना के पश्चात ही राजकुमार अपने सहयोगियों को मोटरसाइकिल खरीदने भेजता था अभी पुलिस इनसे और भी पूछताछ कर रही है तीनों ने अब तक कितनी मोटरसाइकल यहां से चुरा कर नेपाल भेजी हैं।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे