जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना मनकापुर में मु0अ0सं0-52/22, धारा 454,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटना के खुलासे व आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 मनकापुर को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मनकापुर पुलिस ने सुरागरसी-पतारसी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों-01. सुमित पाण्डेय, 02. कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद अंगूठी पीली धातु, 02 अदद ए0टी0एम0 कार्ड, 01 अदद लैपटाप मय चार्जर, 2700 रू0 नगद व चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी अभियुक्त रजनीश तिवारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सुई धागा पीली धातु सहित लाखों रूपये का माल बरामद किया गया।
अभियुक्त सुमित पाण्डेय व कृष्ण कुमार यादव जनपद में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे तथा चोरी के समान को थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहने वाले रजनीश तिवारी को बेच दिया करते थे।
अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना मनकापुर में विधिक कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों को उत्साहवर्द्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ