अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर में ब्राह्मण समाज के कई नेता बहुजन समाज पार्टी के अहम पदों पर विराजमान थे, जिन्होंन सोमवार को बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है ।
बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष व कोऑर्डिनेटर रहे श्रवण तिवारी के साथ 1 सौ से अधिक ब्राह्मण समाज के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी ने विधानसभा बलरामपुर सदर क्षेत्र के रेणुका नाथ में आयोजित जनसभा के दौरान सभी नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए उनका स्वागत व अभिनंदन किया ।
बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए ब्राह्मण समाज के नेता श्रवण तिवारी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की गिरती साख तथा ब्राह्मण समाज के लिए उपेक्षा के भाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने सैकडो साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है ।
उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि भाजपा में ब्राह्मण समाज का सम्मान व उनके सम्मान की रक्षा होगी । उनके साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं में बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय दुबे व सुरेंद्र मिश्रा, बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सूर्यभान शुक्ला, आकाश मिश्रा, चेतराम शुक्ला, पारसनाथ मिश्रा, अतुल शुक्ला, नवीन शुक्ला, राकेश मिश्रा, ऋषि मिश्रा, कमल उपाध्याय, अशोक शुक्ला, व अजय शुक्ला सहित सैकड़ों लोग शामिल थे, जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
सांसद मनोज तिवारी के साथ राज्य मंत्री पलटू राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू व राजा राम गौतम सहित तमाम भाजपा नेताओं ने नए सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ