कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी:महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अवंतिका नगरी में विराजमान भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए जनपद खीरी की तहसील धौरहरा इलाके के अलग अलग गावों से भारी संख्या में श्रदालु दर्शन करने के लिए सोमवार को रवाना हुए जो मंगलवार को भगवान महाकाल जी के दर्शन कर रुद्राभिषेक करेंगें।
महाशिवरात्रि के पर्व पर जनपद खीरी की तहसील धौरहरा ब्लॉक ईसानगर के गांव खमरिया, दिलावलपुर ,अल्लीपुर, लाखुन,फत्तेपुर, बरारी, बिलौली समेत अन्य करीब आधा दर्जन गांवों से भारी संख्या में शिवभक्त महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित भगवान महाकाल के दर्शन करने हेतु सोमवार को रवाना हो गए जो मंगलवार को भगवान महाकाल के दर्शन कर रुद्राभिषेक करेंगे।
इस दौरान श्रदालु विजय सिंह,अरविंद शुक्ला, ऋषिनाथ झा, जगदीश जायसवाल,दिनेश कुमार,अर्जुन, श्यामू ,छंगा,प्रदीप कुमार,शिवभगवान,श्यामू व रुद्र ने बताया कि वह महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अवंतिका नगरी उज्जैन में स्थित भगवान महाकाल के प्रतिवर्ष दर्शन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करते है।
उनकी इच्छा के बगैर कुछ नहीं हो पाता। वहीं हरीश अवस्थी ने बताया कि महाशिवरात्रि में पूरी रात जागरण करके शिव पूजा करने वाले मनुष्यों पर शिव की विशेष कृपा होती है।
इस लिए हम लोग भगवान महाकाल के दरबार मे जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करता हूँ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ