Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम स्ट्रांग रूम की 24 घंटे सीसीटीवी के माध्यम से मानीटरिंग हेतु मजिस्ट्रेट को किया नियुक्ति

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में मतदान दिनांक 27 फरवरी को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुआ। 


महुली मण्डी में विधानसभावार बने हुये काउण्टर पर देर रात्रि तक ईवीएम जमा करायी गयी तथा सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में ईवीएम स्ट्रांग रूम को सील कर अर्द्ध सुरक्षा बलों को हस्तगत कराया गया। 


जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल लगातार उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। 



विधानसभावार नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रामपुरखास के0 राजेश, बाबागंज के सामान्य प्रेक्षक श्रीकान्त शास्त्री, कुण्डा के सामान्य प्रेक्षक एलेक्स वी0के0 पॉल मेनन, विश्वनाथगंज के सामान्य प्रेक्षक एस0 सरवनन, प्रतापगढ़ के सामान्य प्रेक्षक रमन एस0ए0, पट्टी के सामान्य प्रेक्षक रूगवेद मिलिन्द ठाकुर एवं रानीगंज के सामान्य प्रेक्षक दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ने आज अपनी-अपनी विधानसभाओं का भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार स्कूटनी की। 


विधानसभावार प्रेक्षकों ने निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रपत्रों की जांच की और मतदान प्रक्रिया पर सन्तोष व्यक्त किया और भारत निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी। 


जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि पूरे जनपद में कहीं से भी रिपोल कराने की आवश्यकता नही है। 


जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा व 24 घंटे सीसीटीवी मानीटरिंग के लिये दिनांक 27 फरवरी से 10 मार्च तक शिफ्टवार तीन पालियों में मजिस्ट्रेटांं को तैनात किया है और निर्देशित किया है कि स्ट्रांग रूम व लगाये गये सीसीटीवी कैमरें की देख-रेख तथा उसके फुटेज संरक्षण का अनुश्रवण सुनिश्चित करेगें। अर्द्ध सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में स्ट्रांग रूम रहेगा। 


इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक अनूप कुरूविल्ला जॉन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, सीओ सिटी अभय पाण्डेय, निर्वाचन अधिकारी सहित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे