रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बीच मेडिकल की पढ़ाई करने गया करनैलगंज का छात्र सुरक्षित तो है मगर परिजनों को न दिन में सुकून है न रात को नींद आती है।
परिजनों के घर पर रहकर टीवी न्यूज चैनल से निगाहें नही हट रही हैं बस बेटे के घर वापसी के इंतजार है।
यूक्रेन में मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने गया करनैलगंज के सुयश गुप्ता सुरक्षित है और वह लगातार अपने परिजनों के संपर्क में रहकर अपने सुरक्षित होने की सूचनायें दे रहा है। मगर युद्ध की आक्रामकता बढ़ती जा रही है।
युद्ध के भीषण होने के आसार को देखते हुए सुयश घर वापस आना चाहता है। घर में बेटे की सुरक्षा व कुशलता के लिए पूजा पाठ चल रहा है।
सुयश की मां रीता की आंखें आंसुओं से डबडबाई रहती हैं। पूरा परिवार भगवान से बेटे की कुशलता की कामना कर रहा है।
बता दें कि करनैलगंज नगर के निवासी रमेश कुमार गुप्ता का पुत्र सुयश गुप्ता चार वर्ष पूर्व मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने यूक्रेन गया था।
उसकी शिक्षा का आठवां सेमेस्टर चल रहा है। इसी बीच रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। सुयश लगातार अपने परिजनों के संपर्क में है।
उसके पिता रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सुयश यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग छ: किमी की दूरी पर रहता था।
उन्होंने बताया कि सुयश अपार्टमेंट में अब तक रहता था युद्ध को देखते हुए वह बंकर रहता था। सुयश की पिता ने बताया कि सोमवार को सुयश कीव से निकल कर रेलवे स्टेशन पंहुंच गया।
वह ट्रेन से हंगरी बॉर्डर जो कीव से 800 किलोमीटर दूर है वहां के लिए निकला है। उनका कहना है कि यू के आसपास रह-रहकर धमाके हो रहे हैं जिससे वहां के लोग सुरक्षित नहीं हैं और उनका बेटा भी घर वापसी के लिए परेशान है अब वह हंगरी बॉर्डर के लिए निकला है जहां पहुंचने के बाद उसे भारत आने के लिए फ्लाइट मिल सकती है ।
उन्होंने कहा कि बेटे की घर वापसी के लिए अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाया जा रहा है और इसकी जानकारी प्रदेश शासन को दी जा चुकी हैं उसकी चिंता घर वालों को सता रही है।
यूक्रेन में मार्शल ला कर्फ्यू लागू है सोमवार को थोड़ी छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि सुयश ने भारत वापसी के लिए फार्म भर दिया है और दूतावास के सम्पर्क में है।
सुयश से फोन व व्हाट्स एप्प के माध्यम से दिन में कई बार संपर्क हो रहा है। पूरा परिवार व नगरवासी सुयश की सकुशल वापसी के लिए बेताब है।
करनैलगंज के सोशल मीडिया ग्रुप पर सुयश के सकुशल होने की कामनाएं की जा रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ