Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP ELECTION 2022: प्रदेश महगांई से त्रस्त है झूठा वादा करके सत्ता मे आई भाजपा:अखिलेश यादव


सुनील उपाध्याय

बस्ती। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा है कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नही है इस चुनाव से प्रदेश का भाग्य और देश को नई दिशा मिलेगी।



आज बस्ती मे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियो के पक्ष मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सपा की जनसमर्थन को देख कर लोग घबड़ा गये है जो गर्मी निकालने की बात करते थे 10 मार्च को जनता उनकी भाप निकालेगी भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो गयी है,



2022 विधानसभा चुनाव आम चुनाव नही है उत्तर प्रदेश के भाग्य तथा देश को नई दिशा देने

वाली है।भारतीय जनता पाटी  के नेता,कार्यकर्ता पहले चरण से ही अपनी हार स्वीकार करके अपने गाड़ी से झण्डे उतार लिये और घर पर बैठ गये है।



उन्होने गृह मन्त्री अमित शाह का बिना नाम लिए उनके भाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लैपटाप के लिए जनता को लोटपोट करा रहे है इण्टर के बाद 12 वीं की शिक्षा देने पर लैपटाप

देगे। 


गनीमत रहा कि उन्होने ये नही कहा इण्टर के बाद 10 वीं मे पढ़ाई करने पर लैपटाप मिलेगा।


उन्होने कहा कि पूरा प्रदेश महगांई से त्रस्त है झूठा वादा करके सत्ता मे आ गये किसानो की आय दुगनी न कर पाये ये किसानो की भलाई क्या करेगे।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कहती है कि हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन हम लोग कहते है सबसे बड़ी झूठी पार्टी है।


गरीबो को झूठा सपना दिखा रहे थे कि हवाई चप्पल पहनने वाला गरीब व्यक्ति जहाज मे बैठेगा लेकिन उससे पहले ये जहाज को बेंच दिये,ऐयरपोर्ट,बन्दरगाह,पानी के जहाज तथा रेलवे की कीमती जमीनो को बेंच दिये न रहेगी बांस न बजेगी बासुंरी न कुछ रहेगा न नौकरी मिलेगी।


मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि बाबा जी के चेहरे पर 12 बज गये है जब बाबा जी स्मार्ट फोन नही चलाना जानते थे तो लोगो मे बांट दिया उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। 


जनता पश्चिम मे है और बाबा जी पूरब मे है,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छोटे नेता छोटा झूठ बोलते,बड़े नेता बड़ा तथा सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते है इसलिए यूपी की जनता ने इन्हे नकार दिया है और इनके घर पर धुआ दिखाई पड़ रहा है।



उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद नौजवानो के लिए भर्ती निकाली जायेगी शिक्षा मित्रों को सम्मान दिया जायेगा तथा बीएड और टीईटी वालो को समायोजित किया जायेगा, 


भाजपा सरकार मे तीन सालो से कोई भर्ती नही निकली इसलिए युवा बेरोजगार हो गया अगर युवाओं के लिए सोचे होते थे तो आज युवाओं को नौकरी मिल गयी होती,सभी के विकास के लिए सिर्फ समाजवादी पार्टी ही सोच सकती है।


इस मौके पर सपा प्रत्याशी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे