Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस ने दस लोगो को शांतिभंग किया गिरफ्तार

मनकापुर गोण्डा:  प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मनकापुर संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि थाना हाजा पर प्रथम पक्ष के इद्रीश उर्फ मलहे पुत्र घिराऊ निवासी मोहल्ला आजादनगर घोसियाना थाना मनकापुर जनपद गोंडा के प्रा०पत्र पर एनसीआर नंबर 21/2022 धारा 323,504 भा0द0वि0 व द्वितीय पक्ष के गुड्डू पुत्र रज्जब उर्फ टिल्लू निवासी मोहल्ला घोसियाना कोतवाली मनकापुर गोण्डा के प्रा०पत्र पर एनसीआर नं० 22/2022 धारा 323,504 भा०द०वि० पंजीकृत किया गया। 


उपरोक्त दोनो पक्षों द्वारा दर्ज करवाई गई उपरोक्त दोनों N.C.R की जॉच के क्रम में ज्ञात हुआ कि दिनाँक 27.02.22 को रात्रि 20.00 बजे के लगभग बच्चों बच्चों में बकरी चराने के विवाद में दोनो पक्षों में  गाली गलौज व मारपीट हुई ।


साथ ही इस विवाद की बात को सोशल मीडिया पर दो राजनीतिक दलों के समर्थकों में मारपीट होने की घटना दर्शाते हुवे घटना का वीडियो वायरल किया गया।


पंजीकृत उपरोक्त दोनो N.C.R की जांच के क्रम में निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत 10 नफर अभियुक्तगण को शांति व्यवस्था भंग करने के कारण अंतरगत धारा-151/107/116/116 (3) सीआरपीसी में गिरफ्तार कर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के घोसियाना मोहल्ला निवासी इद्रीश उर्फ मलहे पुत्र घिराउ , मो० फैजन पुत्र इद्रीश उर्फ मलहे , मो० जलील उर्फ विफई पुत्र इद्रीश उर्फ मलहे ,मो० सकील पुत्र मो० इद्रीश उर्फ मलहे ,मो० वसीम पुत्र तसौवर, सलमान उर्फ बददू पुत्र इब्राहिम , बैरागी उर्फ फिरोज पुत्र कल्लू ,रमजान उर्फ डब्लू पुत्र रज्जब उर्फ टिल्लू , गुड्डू पुत्र रज्जब अली , सहबान उर्फ गजोधर पुत्र इब्राहिम के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही चालान कर न्यायालय रवाना किया गया।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे