संजय कुमार यादव
बभनजोत गोण्डा: विकास खण्ड छपिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटैला खुर्द के बक्शी भारी व इटैला खुर्द गांव में दर्जनों पशु गम्भीर रुप से बीमार हैं, जिनमें से करीब आधा दर्जन से अधिक पशुओं की एकाएक मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके दुधारू पशु अचानक चारा लेना, व जुगाली /पागुर करना बन्द कर रहे हैं। उनके मुँह से लगातार लार गिरता है।
तत्पश्चात 2 से 3 दिन में मर रहे हैं इस क्रम में विगत तीन चार दिनों में गांव बक्शी भारी में मोहन यादव की एक भैस व एक पड़िया एवं राधेश्याम वर्मा का पड़वा साथ ही इटैला खुर्द में विजय कुमार वर्मा की एक भैंस व एक पड़िया,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु पटेल की एक बड़ी भैंस व उसके दूसरे दिन उसका चार माह का बच्चा, श्याम बहादुर वर्मा की दो वर्ष की पन्ड़िया, बगल के गाँव जीरा भारी में नान्हू वर्मा की दो वर्ष की पन्ड़िया अब तक मर चुकी है ।ये बिमारी अगल बगल के गाँवों में बहुत तेजी से फैल रही है।
इस बीच सूचना पर स्थानीय चिकित्साधिकारी, व कर्मचारियों का निरन्तर आवागमन बना हुवा है, परन्तु चिकित्सक अब तक सही बिमारी का अनुमान लगाने में असमर्थ रहे हैं।
समूचे इलाके में आम जनमानस इस बिमारी के कारण दहशत में हैं ।
अत्यंत आवश्यक है कि इस संदर्भ में प्रशासन द्वारा गम्भीर कदम उठाते हुए विशेषज्ञों की टीम बनाकर गहन जाँच कराया जाय।
जिससे कि बिमारी अथवा मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके और अविलंब इस महामारी की रोक थाम की जा सके ।
पूर्व जिला पंचायत अभिमन्यु पटेल ने बताया कि इस बारे में सम्बधित अधिकारियों को सूचना दिया गया परन्तु चुनाव में व्यस्त आला अधिकारियों के तरफ से अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पायी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ