कुसुमलता
मनकापुर(सदर)गोण्डा: मुखबिर के सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी ने एक व्यक्ति के पास से सात पत्ता नशीली गोली बरामद कर जेल भेजने का दावा किया है।
आरपीएफ निरीक्षक अमर नाथ मय हमराहीथ मुख्य आरक्षी शंभू प्रसाद,मुख्य आरक्षी मदन राम के साथ रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में समय05-20बजे अपराधिक गतिविधी निगरानी व जहर खुरानी की रोकथाम के लिये थे।कि प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस गोंडा महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी साथ हमराही प्लेटफार्म नंबर 3 के पूर्वी छोर पर मिले जिनसे सूचनाओं का आदान प्रदान कर जहर खुरानी की रोकथाम के लिये आपस में विचार-विमर्श कर ही रहे थे कि मुखबिर खास आकर बताया की रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 के पश्चिमी छोर पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है यदि तलाशी ली जाए तो उसके पास से कुछ नाजायज सामान बरामद हो सकता है।
मुखबिर के बताये स्थान पर संयुक्त रूप से गए तो मुखबिर द्वारा खड़े एक व्यक्ति के तरफ हाथ से इशारा कर मुखबिर चला गया।
बिजली की रोशनी में खड़ा संदिग्ध व्यक्ति यार्ड की तरफ भागने लगा की हमराही की मदद से पकड लिया गया।
पूछताछ में वह संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम नौशाद पुत्र सरदार निवासी करोहामान थाना मनकापुर जिला गोंडा बताते हुए भागने का कारण बताया कि उसके पास नशीली गोली व पाउडर है ।
पकड़े जाने के डर से वह भाग रहा था।जामा तलाशी मे तो उसके पास से पांच पत्ता में 10 -10 गोली व एक पत्ता में दो गोली जिस के पृष्ठ भाग पर अल्प्राबेल व उसी गोली का पीसकर पाउडर के रूप में पन्नी में रखा बरामद हुआ है।
जिसके बारे में वह बताया कि वह ट्रेन से यात्रा कर रहे सीधे-साधे रेल यात्रियों को बातचीत कर उनको क्रीम वाले बिस्किट या चाय में मिलाकर उनको खिला देता है।
कुछ देर बाद जब रेलयात्री गहरी नींद में सो जाता है तब मैं उनका सामान चोरी कर लेता हूं।
मौके पर ही बरामद नशीली गोलियां थी। बरामद कुल 52 गोलियों का वजन 6 ग्राम पाया गया इस तरह से कुल 54 ग्राम बरामद हुआ।
मामले में एनडीपीएस व रेलवे एक्ट प्राथमिक दर्ज कर जेल रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ