वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं।
चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्वाचन 2022 के चुनाव को लेकर जिला कोषागार कार्यालय के सभागार में मंगलवार को निर्वाचन से संबंधित विषयों पर विधानसभा वार कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में कुंडा, बाबागंज, रामपुर खास, विश्वासगंज विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर निर्वाचन से संबंधित उड़न दस्ता, वीडियो निगरानी, लेखा व अन्य निर्वाचन से संबंधित टीम मौजूद रही।
उक्त कर्मियों को रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कुंडा व ट्रेजरी अफिसर दीपक बाबू एवं सहायक वित्त लेखा अधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आर.एन.तिवारी ने निर्वाचन से संबंधित कर्मियों के कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी।
इस दौरान कोरोना काल में मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और बचाव संबंधी आयोग द्वारा तय किए गए मापदंडों का ससमय अनुपालन कराने पर विशेष जोर दिया गया है।
कार्य संपादन के तौर-तरीके समयावधि पारदर्शिता आदि की बातें इस दौरान बताई गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ