रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर करनैलगंज तहसील के 2 विधानसभाओं करनैलगंज एवं कटरा बाजार को 9 जोन व 55 सेक्टर में बांटा गया है।
इसके अलावा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर कड़ी निगरानी के बीच चुनाव संपन्न कराने की योजना प्रशासन द्वारा तैयार की गई है।
संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची बनाकर उन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है।
यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी करनैलगंज हीरालाल ने दी है। उन्होंने बताया कि विधान सभा करनैलगंज में 77 बूथ संवेदनशील पाये गये हैं।
जबकि 4 बूथ अति संवेदनशील है। जिसमें मसौलिया, मरचौर, पसका व दिकौली सामिल हैं।
वहीं विधानसभा कटरा बाजार में 92 बूथ संवेदनशील व 11 बूथ अति संवेदनशील पाये गये हैं।
जिसमे सहरिया कला, कटुआ नाला, देवापसिया, बौनापुर, निंदूरा, पहाड़ापुर, सिसई जोगा, मुंडेरवा कला, गौनरिया, परना बगुलहा व खिरौरा मोहन बूथ सामिल हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जोनल व सेक्टर में विभाजित किया गया है।
जिसमे विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज को 4 जोन व 26 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
वहीं कटरा बाजार क्षेत्र को 5 जोन व 29 सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि जोन में जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करके प्रत्येक बूथ पर नजर रखी जायेगी।
इस तरह शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की पूरी तैयारी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ