अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बोलते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने वादे से बढ़कर सुरक्षा एवं महिला हितों के क्षेत्र में कार्य किया है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना कर नारियों को सुरक्षा व अधिकारों का आभास करा दिया है।
प्रदेश की सरकार ने जितने वादे किए उससे कहीं ज्यादा काम कर दिखाया है।
जानकारी के अनुसार श्रीराम तीर्थ चौधरी इंटर कॉलेज में भाजपा के पिछड़ा वर्ग व किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा वर्मा ने पिछड़े वर्ग को उनके अधिकारों का एहसास कराते हुए कहा कि इससे पहले की सरकार में पिछड़ा वर्ग का अर्थ केवल एक जाति से होता था लेकिन अब हर जाति को बराबरी का अधिकार मिला है।
आज सरकार जन्म लेने वाले हर बच्चे के दवा-इलाज से लेकर पढ़ाई तक की व्यवस्था कर रही है। हर किसान को छह हजार रुपये सालाना मिल रहे हैं। वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांगजन पेंशन बढ़ा दिया गया है।
विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेयी ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को भूख से बचाने के लिए मुफ्त अनाज राज्य व केंद्र सरकार ने निरंतर काम किया।
बाढ़ के समय जहां पहले की सरकारों में लाई-चने का पैकेट बांट कर अपना फर्ज अदा किया वहीं प्रदेश की सरकार ने चावल, आटा, तेल, दाल, नमक, मसाला, बिस्कुट, चना देकर भोजन की व्यवस्था कराई।
आज देश में 187 ऐसी योजनाएं चल रहीं हैं जिनका लाभ पात्र व्यक्ति तक सीधे पहुंच रहा है। हर गरीब को पक्का मकान, शौचालय, रसोई गैस, बिजली कनेक्शन, नि:शुल्क अनाज देकर उनका जीवन स्तर सुधारने के बारे में पहले की सरकारों ने क्यों नहीं सोचा इस पर हर मतदाता को विचार करने की जरूरत है।
आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि सभी लाभकारी योजनाएं तभी चल पाएंगी जब भाजपा की सरकार एक बार फिर बनेगी।
लुटेरों, आतंकियों और गुंडों से परिवार, समाज व प्रदेश को बचाने के लिए सपा-बसपा व कॉंग्रेस को पूरी तरह नकारना होगा।
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, विधायक राम प्रताप वर्मा, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, गैसड़ी विधायक शैलू सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव बहादुर सिंह, कुसुम चौहान ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव ने किया।
सीबी माथुर, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, हर्षित जायसवाल, अंकुर गुप्त, मेलाराम वर्मा, अमरनाथ वर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ