अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज मे बंद चल रहे विद्यालय के दौरान भी छात्र-छात्राओं की एक्टिविटी बरकरार रखने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्चुअल कराया जा रहा है।
विद्यालय में शनिवार को थंब पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल तरीके से कराया गया ।
22 जनवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘थम्ब पेंटिग प्रतियोगिता‘‘ का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों को बताया कि घर बैठ कर हम कैसे अपने अंदर कला को जीवित रख सकते है।
इस प्रतियोगिता से पूर्व शिक्षकों ने जूम ऐप के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को बनाना सिखाया।
अंगूठे में बच्चों ने पेंट लगाकर विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को बनाकर ग्रुप में भेजा।
‘‘थम्ब पेंटिग प्रतियोगिता‘‘ में विद्यालय में कक्षा-नर्सरी से कक्षा-8 तक के छात्र छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर-सुन्दर पेंटिग बनाकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
उन्होंंने बताया कि कक्षा नर्सरी से वरूण, जैश, काव्या, अक्षत, रूद्र, आयशा, आराध्या, आतिफ, आदर्श तथा सुशांत ने गुब्बारा बनाकर, कक्षा-एल0के0जी0 से एंजल सिंह, जिशान, नितिशा, सिद्धार्थ, स्वास्तिक तथा सक्षम ने पेड़ बनाकर, कक्षा-यू0के0जी0 से आरोही, आराध्या, कार्तिकेय, श्रृया तथा अवन्तिका ने मछली बनाकर, कक्षा-1 से शान्तनु, मरियम, अनुष्का, अव्यांश, वेदांसी, रत्नप्रिया, काव्या, सौम्या, शिफा तथा श्रृष्टि नें फूलों का गुलदस्ता बनाकर, कक्षा-2 से आदित्य, अर्थव, कौशिकी, अस्तित्व, शाहवी तथा वर्णित नें चिड़िया बनाकर, कक्षा-3 से ख्याति, वीरा, आशुतोष, आयुश, किंजल, मधुकर, पुष्कर, प्रांजल, श्लोक, स्वीकृति, यशी तथा आन्या नें मोर बनाकर, कक्षा-4 से विनायक, आराध्या, श्रृयांश, आशिता, आयुश, दिव्यांश, विशेष, नित्या, समेल, नव्या, सबा तथा आसिफ नें तितली बनाकर, कक्षा-5 से नित्या, आर्दश श्रीवास्तव, अंशुमान, तान्या, आर्दश शुक्ला, तान्या समृद्धि, आकर्ष, उत्कर्ष तथा हर्ष नें सीनरी बनाकर, कक्षा-6 से कविता, सादमा, कैफ तथा गायत्री ने पेड बनाकर तथा कक्षा-7 से आयुशी, अलीना, पूर्वी, वैष्णवी, स्नेहाशीष, आयुश तथा देवांश गुप्ता ने सीनरी बनाकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। ‘‘थम्ब पेंटिग प्रतियोगिता‘‘ के अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला आदि नें ‘‘थम्ब पेंटिग प्रतियोगिता‘‘ को देखते हुए बच्चों के अच्छेेे प्रयासों के लिए प्रशंसा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ