Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:फायर स्टेशन का विधायक ने किया लोकार्पण


अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा

जनपद बलरामपुर के तहसील क्षेत्र के लोगों की सबसे पुरानी मांग प्रदेश सरकार ने आज पूरी कर दी। 


अग्निकांड जैसी दु:खद घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए बदलपुर में फायर स्टेशन का लोकार्पण करते हुए विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि अब क्षेत्र में आग की घटनाओं की सूचना के बाद कम से कम समय में मौके पर पहुंचकर स्थितियों पर नियंत्रण किया जा सकेगा। 


उन्होंने कहा कि अग्निकांड जैसी आपदा व्यक्ति के जीवन का सबसे बुरा अनुभव है, जिसमें परिवारों की पूरी गृहस्थी खाक हो जाती थी। 


पीड़ित परिवारों को आशियाना बनाने, गृहस्थी सजोने में काफी समस्याएं होती थी। चुनाव के समय मैने तहसील मुख्यालय पर फायर स्टेशन का वादा किया था, जिसे प्रदेश की सरकार के सहयोग से आज पूरा करने के बाद आनंद का अनुभव हो रहा है। 


जिला अग्निशमन अधिकारी राजमंगल ने कहा कि इस स्टेशन पर एक बड़ी दमकल गाड़ी के साथ छह फायर आरक्षी व एक चालक की तैनाती कर दी गई है। 


नवनिर्मित फायर स्टेशन की लागत 415.77 लाख रुपये है। इस दौरान सीओ उदयराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी, लालजी तिवारी, अमरनाथ वर्मा, विपिन कुमार वर्मा, राकेश तिवारी समेत कई ग्राम प्रधान व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे