अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही उतरौला नगर पालिका, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम सक्रिय हो गई।
शनिवार एवं रविवार को नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए बैनर- पोस्टर को नष्ट कराया गया।
जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा ने चुनाव आदर्श संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।
साथ ही हिदायत दी कि। किसी भी प्रत्याशी के साथ पक्षपात करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर तिथि घोषित कर दी है।साथ ही साथ किसी भी प्रकार की रैलियों पर 15 जनवरी तक रोक लगाई गई है।
इसके साथ ही प्रशासनिक अफसर पूरी सक्रियता से आचार संहिता का पालन कराने में जुट गए। एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस बल ने उतरौला नगर में सार्वजनिक स्थानों, चौराहों व सरकारी भवनों आदि पर लगाए गए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटवाए ।
साथ ही चेताया कि होर्डिंग , बैनर पोस्टर हटाए जाने के बाद। पुनः लगाने वाले व आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी अवधेश वर्मा, कोतवाल अनिल सिंह समेत अनेक पुलिस, नगरपालिका व तहसील कर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ