जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र के विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोविड से बचाने के लिए रविवार को एम जे एक्टीविटी स्कूल उतरौला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।
कैम्प मे कोरोना से बचने के लिए स्कूल के 15 से 18 साल के बच्चों ने पूरे जोश के साथ टीका लगवाया।
जानकारी के अनुसार डाक्टर अताउल्लाह खान , की टीम में मुख्य रूप से ए एन एम स्वेता भारती, शीला यादव, प्रदीप तिवारी, शैलेंद्र कुमार राव ने बच्चों का टीकाकरण किया।
एमजे एक्टिविटी स्कूल के प्रबंधक सैयद समीर रिज़वी ने टीकाकरण टीम का स्वागत कर, धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि लगभग 200 बच्चों के अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर उनका टीकाकरण करा दिया गया है।
वैक्सीनेटेड छात्र छात्राओं को लगभग एक घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में प्रतीक्षा हाल में रखा गया। टीकाकरण के बाद किसी भी बच्चे में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई।
पूर्ण संतुष्टि के बाद सभी को सुरक्षित घर वापस भेज दिया गया है। शेष 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को शीघ्र वैक्सीनेटेड कराया जाएगा।
खुद व परिवार को स्वस्थ रखने के लिए सबको आगे आकर कोविड टीका लगवाना चाहिए।
टीकाकरण के दौरान एमजे एक्टिविटी के अध्यापक फसीहुद्दीन खान, अवधेश श्रीवास्तव, निर्मला मिश्रा, प्रिंस कुमार, रवि वर्मा, मीसम अब्बास, कल्पना मिश्रा, अनूप सिंह का विशेष सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ