(एस.के.शुक्ला)
प्रतापगढ़। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा के तत्वाधान मे युवा संयोजक विनय मिश्र के संयोजकत्व मे यूनियन कार्यालय पर "स्वामी विवेकानंद जयंती" राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया गया।
युवा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शाखा मंत्री अनिल शुक्ल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युग पुरूष रहे। उन्होने युवाओ के सामने आदर्श स्थापित किया।
शाखाध्यक्ष मो. शफीक ने कहा की स्वामी जी ने भारत का पताका पूरे विश्व मे फैलाया।उन्होने शून्य पर वो वक्तव्य दिया कि पूरा विश्य स्तब्ध रह गया। आज युवाओ को स्वामी जी के पदचिन्हो पर चलने की जरूरत है।
युवा संयोजक विनय मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओ के प्रेरणाश्रोत है।स्वामी जी इतने कम उम्र मे आदर्श स्थापित कर दिया वो युग पुरूष थे।
युवा संगोष्ठी मे धीरज सिंह, अजय आनन्द, संजय डोगरा, शैलेंद्र मिश्र, जितेंद्र कुमार, डीके शर्मा, सलामत उल्ला, मो. रईस, मनीष पांडेय, राजकिशोर,प्रदीप यादव, मोहित यादव, अनीस खान, मुकेश पासवान ,अजय मौर्य, जयसिंह यादव, श्रदांजलि शुक्ला , किरन सिंह, अशोक यादव ,मनीता यादव, अजय मिश्रा, सुनील गौड़, अभिषेक सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ