रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई।
उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई।
इस दौरान विद्यार्थी परिषद के सदस्यों एंव शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिह्नों पर चलकर देश के विकास में काम करने के लिए प्रेरित किया।
अगर जीवन में उच्च लक्ष्यों पर पहुंचना है, तो विवेकानंद के बताए कठिन मार्गों पर चलना होगा। जबकि एबीवीपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने देश को आगे ले जाने के लिए स्वामी जी के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।
मौके पर एबीवीपी विभाग प्रमुख रूप नारायण सिंह, तहसील संयोजक ओपी तिवारी, एनसीसी मेजर राजाराम, स्काउट प्रमुख अमित श्रीवास्तव, प्रवक्ता मनमोहन सिंह, अनुपम मिश्र, सत्येंद्र नाथ मिश्र, शिवकुमार पाठक, शिखा सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, विमलेश तिवारी समेत अन्य शिक्षक एंव छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ