सुनील गिरि
हापुड़:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेस के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है।
इसी के मद्देनजर आज हापुड़ कलेक्ट्रेट पर धौलाना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मेश तोमर नामांकन करने के लिए पहुंचे और अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी को सौंपा।
जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी धर्मेश तोमर ने बाहर निकल कर मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस तरह से पिछले 5 साल उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार चली है ।
एक बार दोबारा फिर से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और मेरी धौलाना विधानसभा की जनता भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताते हुए आबकी बार मुझे जिता कर लखनऊ विधानसभा में भेजने का काम करेगी ।
आपको बता दें अबकी बार के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मेश तोमर 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे , जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी लेकिन 2017 के चुनाव में उनको मौजूदा विधायक असलम चौधरी से हार का सामना करना पड़ा था।
जिसके बाद धर्मेश तोमर समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।
एक बार फिर से यह दोनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि धौलाना विधानसभा की जनता किसको अपना विधायक चुनकर लखनऊ विधानसभा में भेजने का काम करेगी। ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ