मैराज शेख
मसकनवा गोण्डा:नवोदित साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश” के तत्वाधान में रॉयलसन पब्लिक इंटर कॉलेज भोपतपुर, हथिनी खास, गोंडा में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता वीरेंद्र नाथ पांडे और संचालन राम तेज शर्मा ने किया।
मां सरस्वती वंदना राम सूरज वर्मा “प्रकाश “ने किया , उन्होंने कहा- “पूजा नारी की होती जहां शौक से नारियां है सताई भी जाती वहीं।प्रेम की प्रतिमा है जहां रमणियां अपने घर में जलाई भी जाती वहीं।
इसी क्रम में शहीदों को समर्पित अपनी रचना रघुभूषण तिवारी ने प्रस्तुत की”सरहद पर शहीदों का हम गुणगान करते हैं।ना रामायण पढ़ते हैं हम कुरान पढ़ते हैं।। ” हनुमान दीन पांडे “बेधड़क” ने अपनी रचना कुछ इस तरह प्रस्तुत की- “वृक्ष मेरे जीवन आधार ,वृक्षों से करते हम प्यार।”नवोदित साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर बी एन शर्मा ने युवाओं को समर्पित करते हुए अपनी रचना कुछ इस तरह प्रस्तुत की-“आग लगी है दिग् दिगंत में धुआं धुआं फैला चारों ओर।
काला काला भविष्य देखता ठगा ठगा सा खड़ा किशोर।।”नवोदित कवि शिवम पांडे ने अपनी रचना कुछ इस तरह पढ़ी-“कुछ पाने की चाह में कुछ विशेष गवांना पड़ता है।
वक्त के आगे अक्सर शीश झुकाना पड़ता है।।”संचालन कर रहे रामतेज शर्मा ने अपनी रचना पढ़ते हुए कहा-“समझा था जिसे फूल मै खंजर के बने थे।छुआ उसे तो उसकी तासीर चुभन थी।।”सुधांशु बसंत ने समसामयिक दोहा प्रस्तुत करते हुए कहा-झुकने से मिलता सदा, बड़ों बड़ों का प्यार।झुक कर जो भी मांगिए, मिलता सौ सौ बार।”उक्त अवसर पर कार्तिक चतुर्वेदी, राहुल शर्मा, अनूप कुमार शर्मा, राज शर्मा, सत्येंद्र दुबे, कृपाशंकर चतुर्वेदी, दिनेश कुमार तिवारी, लालता प्रसाद तिवारी, चंद्रशेखर, सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे और काव्य पाठ का रसास्वादन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ