Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज में श्री गुरु गोविन्द सिंह के पावन प्रकाशोत्सव पर श्री गुरुग्रन्थ साहिब की निकली विशाल शोभायात्रा

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। नगर में मंगलवार को स्थानीय श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से श्री गुरु गोविन्द सिंह के पावन प्रकाशोत्सव पर श्री गुरुग्रन्थ साहिब की एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।


जिसे पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। इस मौके पर गुरुद्वारे में विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

शोभायात्रा को देखने के लिए नगर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को श्री गुरु गोविन्द सिंह के पावन प्रकाशोत्सव पर पूरा नगर गुरुवाणी के गुरुशब्दों से गुन्जायमान हो गया। 


शोभायात्रा दोपहर बाद स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा से निकली। उससे पूर्व गुरुद्वारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


जिसमें जिले व क्षेत्र के सैकडों श्रद्धालुओं व सांसद बृज भूषण शरण सिंह, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, सन्तोष तिवारी, शमीम अच्छन, रामजीलाल मोदनवाल, अरुण वैश्य के साथ उपजिलाधिकारी हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय आदि ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। 


पूरे दिन अटूट लंगर चलता रहा जो देर रात तक चला। उसके बाद निकली शोभायात्रा में सभी धर्मों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। 


गुरुद्वारा से निकली शोभायात्रा नगर परिषद होते हुए गाडीबाजार, नई बाजार, बस स्टैण्ड, मौर्य नगर चौराहा, कसगरान, बालूगंज, चौक घंटाघर होते हुए देर शाम को पुनः गुरुद्वारा पहुंची। 


शोभायात्रा के साथ तमाम जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। देर शाम आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा की समाप्ति की गई। 


शोभायात्रा में पंजाबी बाजा, गतका पार्टी, ब्रास बैण्ड पार्टी, पाइप बैण्ड की मनमोहक प्रस्तुतियों ने लोगों का मनमोह लिया। 


साथ ही महिलाओं द्वारा गुरुवाणी कर गान एंव बच्चों द्वारा गुरु के आदर्शों का बखान किया जा रहा था। शोभायात्रा में नन्हे मुन्ने बच्चों की एक अलग टोली गुरु के गुणगान में लगाई गई थी। 


जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ। तथा नगर की धार्मिक समितियों द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी रखा गया। शोभायात्रा में गोंडा, बाराबंकी, बलरामपुर, लखनऊ, फैजाबाद के तमाम श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 


शोभायात्रा में सरदार पृथीपाल सिंह, प्रधान गोंडा हरजीत सिंह छाबडा, महेंद्र सिंह छाबड़ा, सरदार राजेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह जानी, गुरुद्वारा प्रधान हरजीत सिंह, डा. पुनीत सिंह, मनोहर छाबडा, सोनू छाबडा, मोहित पांडेय, सोनू पुरवार, अरुण वैश्य, शिवकुमार बाथम, सरदार रविन्द्र सिंह, सतनाम सिंह, सतपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, रमन दीप सिंह, ओंकार सिंह, अमन सिंह, सोनू सिंह, अनमोल सिंह, अमर दीप सिंह, सहित भारी संख्या में तमाम लोग चल रहे थे। 


शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। सीओ मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा, एसआई अजय कुमार सिंह सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी लगे थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे