अलीम खान
अमेठी:महिलाओं को उनके अधिकार, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को जागरूक करने व शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को जानकारी देने के उद्देश्य से आज जनपद अमेठी के गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनीता सचान की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
उक्त जनसुनवाई में मा0 सदस्या के समक्ष 01 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से श्रीमती देवकी मिश्रा पत्नी श्री शिवशंकर मिश्र निवासी ग्राम टिकरिया थाना गौरीगंज जनपद अमेठी द्वारा पट्टे की भूमि पर अपना आवास निर्माण कर रही हैं जिस पर अराजक तत्वों द्वारा बार-बार हस्तक्षेप किया जा रहा है तथा आवास निर्माण में बाधा उत्पन्न की जा रही है
सम्बन्धी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्राप्त शिकायती प्रकरण के न्यायोचित समाधान दिलाये जाने का आश्वासन देते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसके साथ ही मा0 आयोग की सदस्या ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार, यौन उत्पीडन, दहेज उत्पीडन, मानव तस्करी, भारत में महिलाओं की सम्पत्ति और भरण-पोषण अधिकार, व घरेलू हिंसा तथा कन्या भ्रूण हत्या आदि जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है।
इसके उपरांत मा आयोग की सदस्या ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं आदि को स्वावलम्बन, उनके अधिकार, योजनाओं व शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर आदि के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजना संचालित की जा रही है जिसमें समस्त प्रकार की हिंसा को रोकने व उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान व उन्हें गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर व थानों में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी है जहां पर महिलाओें द्वारा शिकायत की जा सकती है तथा महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 आदि पर किसी भी समय अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि समाज में हो रही महिलाओं पर हिंसा, अत्याचार, घरेलू हिंसा आदि की शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही की जाती है जिससे महिलाओं को डरने व घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
आयोग की सदस्या ने कहा कि यदि महिलाओं पर किसी भी प्रकार की कोई हिंसा होती है तो उसकी सूचना बिना डरे महिला थाना अथवा हेल्पलाइन नंबर व उन्हें भी अवगत करा सकतीं जिससे कि त्वरित कार्यवाही के साथ-साथ सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।
उक्त जनसुनवाई व मिशन शक्ति अभियान के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, बाल संरक्षण अधिकारी अजय यादव, महिला थानाध्यक्ष मनतारा, इंस्पेक्टर महिला सहायता प्रकोष्ठ शमानाज सिद्दीकी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ