रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। उप जिलाधिकारी ने सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित कर दिया है।
पुलिस को निर्देश दिया है कि बिना मास्क के वाहन चलाने या बिना मास्क के इधर उधर घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करें। इसके लिए सघन चेकिंग अभियान चलाएं।
उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि तहसील परिसर, ब्लॉक परिसर, गल्ला, फल, सब्जी मंडी व बाजार सहित सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।
यदि कोई भी अधिकारी कर्मचारी या व्यापारी के साथ-साथ यात्रा करने वाले लोग बिना मास्क के पाए गए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के चारो थानों के प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की कोई जनसभा, रैली का आयोजन नहीं होगा और चुनावी कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं कराए जाएंगे।
इसके अलावा मार्गों पर आने जाने वाले लोगों के साथ बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाएं। यदि बिना मास्क के लोग मिलते हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करें और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। ऐसी स्थिति में समाज को स्वस्थ्य रखने व बीमारी से बचाने के लिए सावधानियां आवश्यक है।
उन्होंने तहसील के अधिवक्ताओं से भी कहा है कि बिना मास्क के तहसील परिसर में प्रवेश न करें और वह वादकारियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ