रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासन व पुलिस सक्रिय हो गया। जगह जगह लगे बैनर पोस्टर उजाड़ने का कार्य शुरू हो गया है।
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शनिवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने का फरमान जारी कर दिया।
जिसकी सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी हीरालाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा पुलिस बल के साथ बस स्टॉप चौराहे पर पहुंचे।
उधर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी अपने वाहन के साथ आ गये। प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारियों ने सभी दलों के नेताओं के बैनर व पोस्टर को उतरवाने लगे। यह अभियान शाम तक चलता रहा।
अधिकारियों ने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर को उतरवाने का कार्य प्रारंभ है। किसी भी स्थान पर बैनर पोस्टर नही रहने दिया जायेगा।
एसडीएम हीरालाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों के सहयोग से गांव में लगे बैनर, होर्डिंग, एवं वॉल पेंटिंग को हटवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके अलावा किसी के घर पर या प्रतिष्ठान पर बिना अनुमति के किसी भी राजनीतिक दल का कोई झंडा बैनर होर्डिंग नहीं लगाई जाएगी।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए टीम का गठन किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ