श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव स्थित भगवान कपिल आश्रम पर भगवान कपिल महोत्सव का कार्यक्रम 8 जनवरी से आरंभ किया जाएगा।
जिसको लेकर कपिल मुनि सेवा समिति की बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजक व समिति अध्यक्ष शरद कुमार पांडे ने कार्यक्रम की योजना बनाते हुए समिति के सदस्यों को दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ 8 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा के साथ आरंभ होगा। अयोध्या के कथा व्यास स्वामी अच्युतानंद महाराज के द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा।
दिनांक 15 जनवरी को प्रातः सवामणी हवन दोपहर में भगवान कपिल का प्राकट्योत्सव व सायं 4:00 से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
भगवान विष्णु के पांचवें अवतार भगवान कपिल का यहां पर प्रतिमा रूप में अवतरित हुए हैं।साथ ही ग्रंथों में इस स्थान को कपिल मुनि का आश्रम भी बताया गया है।
कुटिला सरयू संगम स्थल पर स्थित यह आश्रम पौराणिक महत्त्व समेटे हुए। प्रत्येक वर्ष यहां पर दूर जरा ऐसे साधु-संतों का कार्यक्रम में आगमन होता है बैठक में पुरषोत्तम पांडे उर्फ मिंटू, सुधीर कुमार गदाधारी, सौरभ,दिव्यांशु,राजा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ