रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब आगमन पर पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में की गई गलतियों के विरोध में नमो नमो मोर्चा भारत के पदाधिकारियों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब सरकार द्वारा की गई भारी चूक के संबंध में पंजाब सरकार को बर्खास्त करने के लिए कार्रवाई पर अमल करना चाहिए।
जिससे भारत में किसी प्रदेश की सरकार द्वारा ऐसी चूक दोबारा ना की जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसी सरकारें जो देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती हैं उन्हें सरकार चलाने का अधिकार नहीं है।
यह ज्ञापन नमो नमो मोर्चा भारत के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल को सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालों में संतोष निषाद, राम अनुज मिश्रा, सुरेश कुमार मिश्रा, विजय भारती, सविता, सीमा अवस्थी, घनश्याम, कमल नयन मिश्रा, राम नाथ द्विवेदी, सुधांशु शुक्ला सहित तमाम लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ