अलीम खान /राज कुमार मिश्रा
अमेठी:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला अमेठी द्वारा मुसाफिरखाना क्षेत्र के जन समस्या को लेकर काशी प्रांत के प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी के नेतृत्व में वृहद 6 सूत्रीय ज्ञापन मुसाफिरखाना एसडीएम द्वारा अमेठी सांसद श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी को दिया गया जिसने यह मांग की गई ट्रेन संख्या 20401 व 20402 वाराणसी लखनऊ सुपरफास्ट सटल एक्सप्रेस का ठहराव मुसाफिरखाना मे नही हो रहा है।
जबकि पूर्ववत में वरुणा एक्सप्रेस का ठहराव मुसाफिरखाना में होता था अतः क्षेत्रवासियों एवं विद्यार्थियों की मांग है कि वाराणसी लखनऊ सुपरफास्ट सटल एक्सप्रेस का ठहराव मुसाफिरखाना में हो,
दूसरा लखनऊ से वाराणसी व वाराणसी से लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज की बस कस्बा के अंदर मुसाफिरखाना बसअड्डे पर ना आकर बाईपास पर उतार देते हैं।
जिससे जान-माल हानि का खतरा बना रहता है अतः बस कस्बे के अंदर से आने के लिए एवं, तीसरा निकट पोस्ट ऑफिस मुसाफिरखाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नहीं हुआ जो कि 4 वर्ष पहले मलबा हटाया गया था।
अतः वहां पर स्वास्थ्य सुविधा महिला चिकित्सा जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था को कस्बावासियों के लिए उपलब्ध कराई जाए चौथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव है जैसे महिला चिकित्सा , हड्डी रोग ,नेत्र रोग विशेषज्ञ आदि की आवश्यकता है।
पांचवा सुल्तानपुर से उतरेटिया तक चलने वाली मेमो ट्रेन को पूर्वत जैसे लखनऊ तक चलती थी पुन: लखनऊ तक बढ़ाया जाए छठवां उपासना एक्सप्रेस ठहराव मुसाफिरखाना में कराया जाए की मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता व आम जनमानस एवं व्यापारीगण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे ।
जिसमें राहुल कौशल विद्यार्थी ने कहा कि यह सारी समस्याएं व्यक्तिगत नहीं है यह जन समस्या है ।
इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो इसकी मांग एबीवीपी द्वारा की गई है जिसमें रिजवान अहमद , नगर मंत्री रंजीत गुप्ता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेंद्र बहादुर यादव, नगर अध्यक्ष दुर्गेश ओझा, प्रदीप अग्रहरि भट्ठा वाले (पूर्व सभासद), चंदन अग्रहरि, अभिषेक तिवारी, संतोष सोनी बंटी, सचिन अग्रहरि, सुरेश चंद्र अग्रहरी ,सत्यम टंडन, व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, व्यापारी ,व कृषक आदि मौजूद रहे|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ