Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मिहींपुरवा:खेत में काम कर रहे बालक पर तेंदुए ने किया हमला, बालक गंभीर रूप से घायल

सलमान असलम 

मिहींपुरवा(बहराइच)-मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज अंतर्गत जंगल से निकल एक तेंदुआ आबादी के समीप स्थित खेतों में पहुंच गया | 


खेत में जाने के दौरान तेंदुए ने हमला कर एक बालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया | बालक की चीख-पुकार तथा ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ घायल बालक को छोड़ गन्ने के खेत में जा छुपा | 



मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम मधवापुर के मजरा भिउरा बीरघाट निवासी एक बालक खेत में गन्ना छील रहा था। तभी तेंदुआ ने बालक पर हमला कर दिया | 


प्राप्त सूचना के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज में इस समय तेंदुए के हमले बढ़ गए हैं। ककरहा रेंज के मधवापुर ग्राम पंचायत के मजरा भिउरा स्थित बशीर मिया फार्म निवासी लगभग 10 वर्षीय संतोष यादव  पुत्र बलराम यादव बृहस्पतिवार को खेत गया। 



गन्ने के खेत से वह मवेशी के लिए गन्ना छील रहा था । गन्ना काटने के दौरान ही दोपहर लगभग 12:00 बजे क्या साहब जंगल निकल गन्ने के खेत में पहुंचे तेंदुए ने बज बालक को दबोच लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। 



बालक के चीख-पुकार तथा ग्रामीणों के शोर मचाने व हाका लगाने तेंदुआ बालक को छोड़कर जंगल की ओर चला गया | तेंदुए की के हमले की सूचना वन विभाग को देकर हमले में गंभीर रूप से घायल बालक को उपचार के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया | 


जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया |



घटना की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के निर्देशन में घटना स्लथ पर पहुंची | वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व पर वन दरोगा आलोक मणि तिवारी, वन रक्षक अमर सिंह, अकील अहमद और छोटेलाल गांव पहुंचे। सभी ने तेंदुए के हमले की पुष्टि की है। 



वन कर्मियों ने ग्रामीणों को सजग रहने के लिए जागरूक किया है | प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि तेंदुआ अक्सर जंगल से निकल जंगल के समीप स्थित गन्ने के खेतों में पहुंच जाता है | 


क्योंकि गन्ने के खेतों से जंगल सरीखे दिखते हैं और गांव में कुत्तों उत्पाद का आसानी से शिकार भी व कर लेता है | 


घायल बालक के उपचार के लिए वन विभाग की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे