रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। उप जिलाधिकारी ने कोविड-19 के चलते सरकारी राशन की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है। जिससे कोटेदारों में हड़कंप मच गया है।
एसडीएम हीरालाल बताया कि राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर दो को कोटेदारों के लाइसेंस को निलंबित एवं तीन कोटेदारों को चेतावनी जारी की है।
एसडीएम ने बताया कि ग्राम करनैलगंज के ग्राम अहिरौरा में निरीक्षण किया गया। जहां जो लोग राशन लेकर जा रहे थे। उनका राशन तौल कराया गया।
जहां प्रति यूनिट 1 किलो राशन कम मिला। कोटेदार ने इस बारे में बताया कि बिना तौल किये ही राशन ले जा रहे थे। अन्य दुकानों की भी इसी तरह जांच की गई।
अहिरौरा के कोटेदार मोहम्मद अख्तर की दुकान लाइसेंस निलम्बित किया गया। इसी तरह कटरा बाजार ब्लॉक के ग्राम राजगढ़ अमीनपुर के कोटेदार मदन चन्द के कोटे की दुकान की शिकायत आई थी।
जिसपर पूर्ति निरीक्षक को मौके पर भेजा गया था। जांच के दौरान राशन वितरण में गड़बड़ी पाई गई। जिसपर दुकान का निलम्बन आदेश जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम भुलभुलिया हलधरमऊ की कोटेदार नीलम देवी को राशन वितरण में गड़बड़ी पर आरोप पत्र जारी किया गया।
इसके अलावा ग्राम कैंथोला, कोंचा कासिमपुर, गोनवा राशन वितरण सही पाया गया।
कोविड के चलते यह छापेमारी की कार्रवाई कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ