Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज रेलवे स्टेशन केे सामने मुख्य मार्ग पर बनी नाले की पुलिया क्षतिग्रस्त,बन सकती है बड़ी दुर्घटना की सबब

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज रेलवे स्टेशन केे सामने मुख्य मार्ग पर बनी नाले की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। जो किसी बड़े दुर्घटना की सबब बन सकती है। 


करनैलगंज रेलवे स्टेशन के सामने ही नाले की पुलिया एक बड़े खाई का रूप ले चुकी है। जिसमें गिरकर अबतक जहां दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वहीं तमाम लकग चोटहिल भी हो चुके हैं। 


करनैलगंज रेलवे स्टेशन रोड से प्लेटफॉर्म पर मुड़ते ही रेलवे द्वारा लगाये गए बोर्ड में लिखा है, करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर आपका स्वागत है। तो उसी बोर्ड के नीचे रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते निकाले गए नाले की छत बैठ जाने से पूरा रास्ता एक खाई में तब्दील हो चुका है। 


मात्र कुछ भाग शेष बचा है जिसपर होकर दो पहिया व चौपहिया वाहन सहित अन्य पैदल यात्री व रिक्सा का आवागमन होता है। 


इस समय कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते खाई न देखकर दर्जनों वाहन इसमें कूदकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। तो वहीं कई पैदल यात्रियों को भी चोटें आईं हैं। 


स्थानीय लोगों सहित तमाम रेल यात्रियों ने इसे ठीक कराने की मांग की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे