Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:सात जनवरी को होने वाला जन सम्मेलन लाएगा बड़ा बदलाव:नन्दिता शुक्ला

बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला

मेहनवन गोण्डा:आगामी सात जनवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के आगमन को ले कर जन सम्पर्क अभियान चला कर मेहनवन की पूर्व विधायक नन्दिता शुक्ला ने होने वाले सम्मेलन में भाग लेने के लिए जनता से अपील की है ।



समाजवादी पार्टी से तीन बार मेहनवन की विधायक रह चुकीं श्री मति नन्दिता शुक्ला इस बार चुनाव में अपने बेटे राहुल शुक्ला के लिए जनता से समर्थन की मांग कर रही हैं। 

नंदिता शुक्ला


इसके लिए चलो बूथ की ओर कार्यक्रम के तहत विधान सभा के कई ग्रामों में चौपाल और बैठकों का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है।


न्याय पंचायत रेतवागाड़ा के त्रिभुवन नगर अंतर्गत मदार बक्सपुरवा में जीत बहादुर वर्मा की अगुवाई में बैठक व चलो बूथ की ओर तथा आशीर्वाद यात्रा संचालन किया गया।


कार्यक्रम को पूर्व विधायिका ने सम्बोधित करते हुए कहा की जिस तरह क्षेत्र की जनता ने स्वर्गीय श्री शुक्ल को अपना समर्थन दे कर सेवा करने का मौक़ा दिया और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो अथवा बिजली सड़क जैसी मूल भूत सुविधाओं से जुडी समस्या रही हो उन्होंने पूरी तन्मयता से काम किया क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए य तो जिले में दाखिला लेना पड़ता था या फिर सामान्य रूप से संचालित विद्यालयों में पढ़ना पड़ता था, 


उन्होंने बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए जो अलख जगाई थी उसी को मूर्त रूप देने आज मुज़ेहना सहित अन्य क्षेत्रों में बालिका इंटर कालेज संचालित हो रहे हैं उन्ही की देन है की आज तामाम वंचित क्षेत्रों में बिजली के उपकेन्द्र तैयार हो कर गाँवों को रोशन कर रहे हैं।


इसी कार्यक्रम के दौरान मदार बक्स पुरवा के पन्द्रह घरों की बस्ती में ट्रांसफार्मर ना होने से बिजली की आपूर्ति बाधित होने की बात सामने आई है उन्होंने आश्वासन दिया है की अधिकारियों से बात करके वहां ट्रांसफार्मर की दिक्कत दूर करने की कोशिश की जायेगी। 


इस आशीर्वाद यात्रा में स्वर्गीय घनश्याम शुक्ल के चित्र वाला कैलेंडर लोगो में वितरित किया गया, चलो बूथ की ओर के इस कार्यक्रम में करीबी नेता राहुल शुक्ला के प्रति लोगो का उत्साह देखने को मिला वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायिका के मिलन सार व्यक्तिवत से लोग खासा प्रभावित दिखे, आगामी सात जनवरी को पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव गोंडा के टामसन मैदान में आ रहे हैं उन्होंने सपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंच कर उनके विचारों को सुने और अपना समर्थन प्रदान करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे