करनैलगंज(गोंडा)। सीएचसी के एक स्वास्थ्य कर्मी ने कथित पत्रकार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए ब्लैकमेल करके रुपये की मांग करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
प्रकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज से जुड़ा है। यहां तैनात प्रेमवती नगर गढ़ी कनौरा लखनऊ निवासी लैब टेक्नीशियन दिलीप कुमार ने कोतवाली में तहरीर दिया है।
जिसमे कहा गया है कि गोंडा निवासी दो व्यक्ति अपने को पत्रकार बताकर उसे डरा धमका कर ब्लैकमेल कर रहे हैं।
फर्जी वीडियो तैयार करके वायरल करने की धमकी देते हुये 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। रुपये देने के लिये फोन करके गोंडा बुलाते हैं, रुपये नही देने पर नौकरी ले लेने की धमकी दे रहे हैं।
स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि दोनों लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने तहरीर दिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। स्वास्थ्यकर्मी की तहरीर पर मेरे द्वारा अनुमोदन किया गया है।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में है। जांच चल रही है, आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ