ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। शनिवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता की अधिसूचना जारी होते ही खोरहंसा चौकी पुलिस एक्शन में आ गई।
चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार सिंघम के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह लगी होर्डिंग व बैनर को उतारने का कार्य शुरू कर दिया गया।
खोरहंसा चौकी प्रभारी केके सिंह सिंघम ने वाहनों की भी सख्ती के साथ चेकिंग शुरू कर दी है।
चौकी प्रभारी सिंघम ने बताया कि पुलिस पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गोंण्डा-फैजाबाद नेशनल हाईवे पर स्थित जमुनियाबाग, खोरहंसा, पाण्डेय पुरवा, तिवारी पुरवा के साथ ही अन्य प्रमुख कस्बों में लगे विभिन्न पार्टियों के बैनर व होर्डिंग को हटाया जा रहा है। इसके लिए पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ