रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोरोना की तीसरी लहर में करनैलगंज भी अब अछूता नही रहा। यहां भी हो रही जांच में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।
गत दिनों में मिले 4 मरीजों के बाद तीन और मरीज मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है। प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना मरीजों के साथ ही करनैलगंज क्षेत्र में भी मरीजों के मिलने का सिलसला प्रारम्भ हो गया है। जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
कोरोना मरीजों की इस बढ़ती संख्या ने लोगों की चिंता में भी वृद्धि कर दी है। बीते 7 जनवरी को एक, 8 जनवरी को दो तथा 9 जनवरी को एक कोरोना पाज़िटिव मरीज पाये जाने के बाद मंगलवार को भी क्षेत्र में तीन लोगों को कोरोना पाज़िटिव पाया गया है।
इनमें से एक व्यक्ति विकास खण्ड कटरा बाजार का है तथा दो व्यक्ति करनैलगंज क्षेत्र के हैं। कोरोना मरीजों की इस बढ़ती संख्या के कारण लोगों की चिंतायें भी बढ़ गयी हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा का कहना है कि प्रतिदिन कोविड की जांच कराई जा रही है। पॉजिटिव मिलने वाले लोगों को जांच के बाद होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है तथा लगातार इलाज व सावधानी के साथ उनकी निगरानी भी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ