वासुदेव यादव
अयोध्या। कर्पूरी वादी एकता संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव श्याम बिहारी ठाकुर के संयोजन में अयोध्या व आसपास के जनपदों के नाई समाज के लोगों ने राम की पैड़ी में एकत्रित होकर मांग किया है कि नाई समाज को जनसंख्या अनुपात के हिसाब से राजनीति में प्रतिनिधित्व दिया जाए नहीं तो हम सब उस दल का विरोध करेंगे जो हमारे समाज के हित की बात नहीं करेगा।
नाई समाज के वरिष्ट नेता श्याम बिहारी ठाकुर ने कहा कि अब तक दोनों ने नाई समाज का खाली यूज एंड थ्रो किया है।
उन्होंने बड़े राजनीतिक दलों से मांग किया है कि उत्तर प्रदेश के 75 जनपद में नाई समाज का 4% से अधिक वोट है।
हमारे समाज को उसका हक दिया जाए। नाई समाज के लोगों को टिकट दिया जाए, ताकि हम राजनीतिक रूप से भी आगे बढ़ सके।
जबकि मोनू शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज का संपूर्ण विकास तब तक नहीं हो सकता। जब तक उस समाज के लोग राजनीतिक प्रतिनिधित्व ना करें।
इसलिए सेन सविता शर्मा ठाकुर और नाई समाज के लोगों को भी राजनीत में बराबर का हिस्सा दिया जाए।
इस मौके पर शिव नाथ शर्मा, दीनानाथ शर्मा, रोहित शर्मा, मोहित शर्मा, पूजा शर्मा, हेमराज ठाकुर, विनोद शर्मा, घर भरन, लव कुश, रोहित एवं मन भरन आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ