Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज में चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों से दो लाख रुपये नगद व प्रचार सामग्री बरामद, तीन वाहन सीज

रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)।राजनीतिक पार्टियां चुनाव में पर्युक्त करने के लिए प्रचार सामग्री व नकदी की बाट जोहने में लगी हैं वही प्रशासन चेकिंग अभियान चलाकर इनके मंसूबों पर पानी फेरने में जुटा है।


 इसी क्रम में शुक्रवार को चेकिंग अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी एवं उड़न दस्ते के संयुक्त अभियान में एक वाहन से दो लाख रुपये कैश और दो वाहनों से चुनाव प्रचार सामग्री बरामद हुई। 


वाहनों को सीज करने व सामग्री को जब्त करने के साथ साथ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 


विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी हीरालाल के नेतृत्व में हुजूरपुर मोड़ व गोंडा-बहराइच बॉर्डर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 


वाहनों में लगे झंडे व स्टिकर हटवाये गये तथा वाहनों में रखी प्रचार सामग्री जब्त की गई। चेकिंग के दौरान एक वाहन से दो लाख का कैश भी बरामद हुआ तथा तीन वाहनों को सीज किया गया। 


एसडीएम हीरालाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक वाहन यूपी 32 केबी 2238 पर आमोद कुमार गुप्ता निवासी खरगूपुर व कार चालक बाबू के पास से दो लाख का कैश मिला। 


जिसका हिसाब किताब नही बता पाए। जिसपर कैश को जब्त किया गया। आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। 



इसी क्रम में उपजिलाधिकारी हीरालाल यादव के नेतृत्व में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। 


चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहनों पर लगे विभिन्न दलों के झंडों और प्रत्याशियों के स्टिकर हटवाये। साथ ही वाहन चालकों को दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी भी दी। 



इस मौके पर कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे