धौरहरा में तहसीलदार की देखरेख में हटाये गए होर्डिंग्स, पोस्टर
ईसानगर में उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप व निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने उतरवाई होर्डिंग
कमलेश जायसवल
खमरिया खीरी:निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शनिवार को आगाज होने के बाद से ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया और धारा 144 लागू करने के साथ जिले भर में सड़कों,कस्बों,मोहल्लों में लगी राजनीतिक होर्डिंग, बैनर, पोस्टर को हटाने का काम रविवार को भी जारी रखा ।
शनिवार को दोपहर बाद चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनावों की घोषणा करने के बाद जनपद खीरी के विभिन्न शहरों ,कस्बों चौराहों नगर पालिकाओ के साथ साथ 141 विधान सभा धौरहरा में रविवार को भी तहसीलदार संतोष शुक्ला व सीओ धौरहरा टीएन दुबे की देखरेख में धौरहरा, ईसानगर सिसैया,खमरिया कटौली,रेहुआ,सरसवा आदि स्थानों पर लगी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटावाने का काम जारी रखा।
इसके साथ साथ होर्डिंग ,पोस्टर वैनर हटाने को लेकर पूरे जिले में अभियान रविवार को भी पूरा दिन चलता रहा। वहीं जिले की अलग अलग तहसीलों,ब्लॉकों कस्बों में होर्डिंग हटवाने के काम के साथ साथ पुलिस अधीक्षक,सीओ, इंस्पेक्टर व उपनिरीक्षकों समेत पुलिसकर्मियों व गार्डों ने रविवार को भी सड़कों पर होर्डिंग्स हटवाने का काम जारी रखे रहे।
इसके साथ साथ जगह जगह चेकिंग अभियान के अवैध शराब,संदिग्धों की जामा तलाशी होती रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ