Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:अजीत सिंह 19वीं बार जिलाध्यक्ष व राधा मोहन पाण्डेय चुने गए जिला मंत्री

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न, निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारी

ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गोंडा की जिला कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को मारवाड़ इंटर कॉलेज बड़गांव में निर्विरोध संपन्न हुआ। 


उक्त निर्वाचन संघ द्वारा नामित चुनाव अधिकारी भगवती प्रसाद शुक्ला जिला अध्यक्ष बलरामपुर के दिशा-निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ।

   

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्पन्न हुए चुनाव में अजीत सिंह लगातार 19वीं बार जिला अध्यक्ष चुने गए जबकि राधा मोहन पांडेय लगातार छठवीं बार जिला मंत्री बने। 


इसके साथ-साथ सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ। 


निर्वाचित पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह, जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, जिला ऑडिटर रोशनलाल, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार यादव, अनुपम कुमार पांडेय, गौरव कुमार श्रीवास्तव, परशुराम तिवारी, शांतनु विक्रम सिंह, श्रीमती ज्योत्सना सक्सेना, जिला संयुक्त मंत्री डॉक्टर पवन प्रताप सिंह, विष्णु अजीत सिंह, राम सजीवन वर्मा, दिनेश कुमार त्रिपाठी, अर्जुन प्रताप सिंह, श्रीमती सुनीता रानी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रिय शंकर मिश्र, डॉक्टर कृष्ण देव द्विवेदी, राधेस्वर तिवारी, सतीश चंद्र पांडे, राजेश कुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह, घनश्याम ओझा, धर्मेंद्र कुमार पांडे, रंजीत कुमार, जय प्रकाश चौरसिया, दिनेश कुमार सिंह, अश्वनी कुमार, शैलेंद्र कुमार, श्रीमती कामिनी यादव शामिल हैं। 


इसके साथ ही प्रांतीय प्रतिनिधि के 16 पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

     

जिला अध्यक्ष अजीत सिंह एवं जिला मंत्री राधामोहन पांडे ने सकुशल निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद शुक्ला एवं जनपद के समस्त शिक्षकों/ शिक्षिकाओं का हार्दिक आभार प्रकट किया। 


अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान हेतु आगामी 13 जनवरी को संगठन का प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे