रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक महिला ने हल्का दरोगा पर गाली देने व मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है।
प्रकरण कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम नरायनपुर माझा के मजरा बकियन पुरवा से जुड़ा है।
यहां की निवासी अनुसूचित जाति की महिला जसोमती ने आनलाइन शिकायत किया है। जिसमे कहा गया है कि वह निहायत गरीब व मजदूरी पेशा परिवार की है।
उसके पति परिवार के भरण पोषण के लिये उसके पति प्रतिदिन सुबह घर से निकल जाते है और शाम को वापस आते है।
वह बच्चों के साथ घर पर रहती है। बीते 19 दिसंबर बकी सुबह करीब 6 बजे उसके ननद की तवियत खराब होने का फोन आया। जिस पर उसके पति अपने बहन के घर चले गये।
इसी बीच गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग लाठी, डंडा से लैस होकर गाली देते हुये उसके दरवाजे पर पहुंच गये और उसे पकड़कर अश्लील हरकत करने लगे।
किसी तरह वह बचकर अपने बच्चों के साथ घर के अंदर भाग गई। उसका पीछा करते हुये दबंग घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते हुये उसके कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे।
उसके हल्ला गुहार गांव के लोग दौड़े। जिस पर जान से मार डालने की धमकी देते हुये दबंग भाग निकले।
जिसकी बिना जांच व कार्यवाही किये ही हल्का दरोगा ने मनमानी तरीके से रिपोर्ट लगाकर शिकायत निक्षेपित कर दिया।
आरोप है कि दोपहर बाद हल्का दरोगा उसके दरवाजे पर पहुंचे और उल्टे उसी पर फर्जी आरोप लगाकर शिकायत करने का आरोप लगाने लगे।
उसने घटना के बारे में बताना चाहा जिस पर दोनों लोग जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुये गाली देते हुये उसकी पुत्री से मोबाइल छीनकर चले गये।
हल्का दरोगा अमर सिंह ने बताया कि जसोमती ने झूँठा आरोप लगाकर शिकायत किया है। उन्होंने बताया कि आरोप निराधार है।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह कहते हैं कि मामले में फर्जी शिकायत की गई थी। उसके बाद फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ