वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :जिले के लालगंज तहसील का कहा जाने वाला ऑक्सफोर्ड-हेमवतीनंदन बहुगुणा पीजी कालेज लालगंज की छात्रा-आकांक्षा पाण्डेय पुत्री वृजेश चन्द्र पाण्डेय एमए संस्कृत विषय में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक पाकर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी वेन पटेल द्वारा सत्र दो हजार इक्कीस का गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
कालेज की होनहार एवं गौरव शाली छात्रा की सफलता पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. बीरेन्द्र कुमार मिश्र एवं प्राचार्य-प्रोफेसर डॉ शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने मेधावी छात्रा को इस उपलब्धि पर अंतर्मन से आशीर्वाद देते हुए कहा कि "परिश्रम शील व्यक्ति को आगे बढ़ने से कोई ताकत रोक नही सकती है"।
किसी विषय में गुणवान होनहार बनाना उस विषय के गुरुओं पर भी निर्भर करता है और संस्कृत विभाग के गुरुओं का भी योगदान रहा ।
छात्रा की सफलता पर महाविद्यालय के सभी गुरुओं ने मुक्त कंठ से आशीर्वाद दिया।
आपको बताते चले कि " एक अच्छे व्यकितत्व का निर्माण न न्यायालयों में हो सकता है, न देवालयों में हो सकता है यदि हो सकता है तो केवल विद्यालयों में हो सकता है"।
विगत वर्षों में भी कालेज के होनहार छात्रों को गोल्ड मेडल मिल चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ