रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बहुजन समाज पार्टी के नेताओं को अब समाजवादी पार्टी का साथ ज्यादा रास आने लगा है।
पार्टियों के कार्यकर्ताओं व नेताओं का दूसरी पार्टी के खेमे में जाने दौर शुरू हो गया है। उसी क्रम में मंगलवार को 21 बसपा नेताओं ने भी सपा का दामन थामा है।
मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज के समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बसपा के 21 नेता सपा में शामिल हुए हैं।
पूर्व मंत्री ने पार्टी में शामिल नए नेताओं का स्वागत किया और कहा कि सपा में शामिल होने का उनका निर्णय इस बात का स्पष्ट संकेत है कि बयार किस ओर बह रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल हुए नेता सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करेंगे तथा 2022 के यूपी चुनाव के लिए बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले नेताओं में अनिल कुमार मिश्रा विधान सभा प्रभारी बसपा करनैलगंज, पंकज तिवारी, अजय त्रिपाठी, प्रवीण कुमार पाण्डेय, जगदीश कुमार, पंकज यादव, अवनीश वर्मा, अनुज वर्मा, लवकुश दुबे, रवि कुमार, सुभाष चंद्र, सत्यम मिश्र, गोविंद मिश्र, निरंकार दूबे, देवी प्रसाद त्रिपाठी, इमरान शेख, देवेंद्र कुमार दूबे, शीतला प्रसाद दूबे, मोहित पाण्डेय, अमन तिवारी, अंकित सिंह शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ